यसडीयम मेहदावल व कृषि अधिकारी द्वारा बीज गोदामो पर की गयी छापेमारी, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

यसडीयम मेहदावल व कृषि अधिकारी द्वारा बीज गोदामो पर की गयी छापेमारी,

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त टीम के साथ तहसील मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा में बीज बिक्री केंद्रों पर आवश्यक छापा की कार्रवाई की गयी जिसमें 19 बीज के नमूने ग्रहण किए एवं 22 दुकानों पर छापा की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान एक प्रतिष्ठान को सील करते हुए दो बिक्री केंद्रों को चेतावनी निर्गत की गई। मेहदावल तहसील क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी मेंहदावल द्वारा सर्वप्रथम प्रवीण बीज भंडार बेलहर कला का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय बीज बिक्री प्राधिकार पत्र नहीं दिखाए जाने के कारण प्रतिष्ठान सील कर दी गई, इसी क्रम में एग्री जंक्शन बेलहर कला के उर्वरक बिक्री केंद्रों पर पी ओ एस मशीन में उर्वरक स्टॉक जांच करने पर पाया गया कि यूरिया 45 बोरी है जबकि मौके पर मात्र 8 बोरी यूरिया मिली जिससे उर्वरक का लाइसेंस निलंबित कर बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई। इसी क्रम में बनवार ट्रेडर एवं एग्री जंक्शन बेलहर खुर्द के द्वारा अभिलेख पूर्ण न होने पर चेतावनी निर्गत करते हुए भविष्य में इसे सुधारने के निर्देश दिए गए। 

इसी क्रम में तहसील खलीलाबाद क्षेत्र में उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी व उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त टीम के साथ 4 दुकानों की जांच करते हुए 8 नमूने लिए गए। जबकि धनघटा तहसील में उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने टीम के साथ दीप किसान सीड्स, विनोद सीड कंपनी, शिवम बीज भंडार सहित 6 दुकानों का निरीक्षण कर 3 बीज के नमूने ग्रहण किए।  

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में औचक निरीक्षण की कार्रवाई भविष्य में भी चलती रहेगी ताकि किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज, उर्वरक, कीटनाशक निर्धारित मूल्य पर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि नियम विरुद्ध ढंग से कार्य करने वाले बीज, उर्वरक, कीटनाशक व्यापारियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।


No comments