50 लाख रुपए से अधिक की लागत से निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

50 लाख रुपए से अधिक की लागत से निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 50 लाख रुपए कि अधिक की लागत की कुल स्वीकृत धनराशि 747.51 करोड़ की 88 निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बिंदुवार सभी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई, करदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि दिसंबर माह में निर्माणाधीन सेटेलाइट सेंटर का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाए जाने तथा कमेटी द्वारा प्रत्येक माह निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपी जाने का निर्देश दिया।

पेयजल परियोजना गैसड़ी ग्राम पंचायत एवं शिवा नगर ग्राम पंचायत में विद्युत कनेक्शन देने में विलंब पर अधिशासी अभियंता विद्युत का जवाब तलब किया गया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदमहरा का हैंड ओवर लेते हुए स्टाफ की नियुक्ति कर उद्घाटन किए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया

उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी बलरामपुर में सीवर लाइन कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें वरना उनके विरुद्ध एफआईआर कराते हुए आरसी जारी की जाएगी। 


बैठक से नदारद अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशीष कुमार द्विवेदी का वेतन रोके जाने तथा

निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता पर कार्यदाई संस्था पैक्सफेड को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव शासन में भेजे जाने का निर्देश दिया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, डीएसटीओ मोहम्मद नासेह, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments