लोक अदालत में कुल 19513 मामले हुए निस्तारित
जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री हरीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला जज द्वारा शुभारम्भ करते हुए समस्त बैंक के द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर जायजा लिया गया।
लोक अदालत में बैंक द्वारा कुल 860 मामलों में कुल 47256112/- रूपये की ऋण वसूली की गयी। इसी प्रकार न्यायालयों में कुल 2032 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 285630/-रूपये का अर्थदण्ड एवं 5320000/- रूपये का प्रतिकर एवं 1224032/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार समस्त प्रषासनिक विभागों में 15119 एवं पुलिस विभाग में कुल 1481 मामलों का निस्तारण किया गया न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश त्रिपाठी की कोर्ट में कुल 05 मामलों का निस्तारण करते हुए 500/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।
पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण श्री आषीश जैन की कोर्ट में कुल 15 मोटर दुर्घटना दावा मामले, 20 अन्य वादों का निस्तारण करते हुए कुल 5320000/-रूपये प्रतिकर दिलाया गया। पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय राम नगीना यादव के कोर्ट में कुल 12 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम/नोडल अधिकारी लोक अदालत अनिल कुमार वशिष्ठ की कोर्ट में कुल 23 मामलों का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी अपर परिवार न्यायालय मिर्जा जीनत की न्यायालय में कुल 08 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया स्पेषल जज एससी/एसटी दिनेष प्रताप सिंह की कोर्ट में कुल 17 मामलों का निस्तारण करते हुए 550 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। अपर जिला जज फास्ट टैªक द्वितीय काशिफ शेख की कोर्ट में कुल 04 मामले का निश्पादन किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्टेट महेन्द्र कुमार सिंह की कोर्ट में कुल 396 मामलों का निस्तारण करते हुए 76230/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज सीनियर डिविजन हरिकेष कुमार की कोर्ट में 05 उत्तराधिकार मामलें का निस्तारण करते हुए 1224032/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया इसके अतिरिक्त 350 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 43600/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।
सिविल जज जू0डि0 प्रभात कुमार दुबे द्वारा कुल 171 मामलों का निस्तारण करते हुए 17480/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
न्यायिक मजिस्टेट अजीत मिश्रा द्वारा कुल 449 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 10230/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी द्वितीय) मो0 फराज हुसैन द्वारा 557 मामलों का निस्तारण करते हुए 137040/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत ए0के0 रवि की कोर्ट में कुल 01 मामलों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर न्यायालय के अधिकारीगण के अलावा उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह तथा कर्मचारीगणों में राकेश बिहारी शुक्ला, शम्भूशरण पाण्डेय, संजय शुक्ला, निरंकार दूबे, दीपक कुमार, प्रशान्त कुमार, कुन्दन, राम चौधरी, रामयज्ञ चौधरी, सुहेल खान, राहुल, जयषंकर यादव, नीरज कुमार, बलदेव प्रसाद, मुलायम, शैलेन्द्र हरिषंकर चौधरी, विरेन्द्र कुमार अन्य कर्मचारी एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण सहित तमाम वादकारीगण उपस्थित रहें।
Post a Comment