जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के विशेष प्रयास से जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद रैक पॉइंट पर नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (किसान) कंपनी की डी0ए0पी0 की रैक आज लग गई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के विशेष प्रयास से जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद रैक पॉइंट पर नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (किसान) कंपनी की डी0ए0पी0 की रैक आज लग गई

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के विशेष प्रयास से जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद रैक पॉइंट पर नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (किसान) कंपनी की डी0ए0पी0 की रैक आज लग गई है, जिससे जनपद को लगभग 18000 बोरी डी0ए0पी0 की प्राप्त हो गई , जो जनपद के सभी क्षेत्रों में  निजी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भेजी जा रही है l इसी प्रकार 14 नवंबर, 2022 तक कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (गोदावरी) कंपनी की डी0ए0पी0 की रैंक प्राप्त हो जाएगी, जिससे जनपद को लगभग 20000 बोरियां प्राप्त होगी l

उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी  ने जनपद में डी0ए0पी0 रैक लगाने हेतु राज्य स्तर को पत्र के माध्यम डी0 ए0 पी 0 की मांग की थी l साथ ही उन्होंने बताया कि इफको कंपनी की डी0ए0पी0 की रैक भी जनपद के लिए काकीनाडा पोर्ट से निकल चुकी है, जो जनपद में 18 नवंबर तक लग जाएगी जिससे लगभग 40000 बोरियां डी0ए0पी0 की प्राप्त हो जाएंगी l


No comments