एडीएम की अध्यक्षता में कंबाइन हार्वेस्टर मशीन स्वामियों की बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एडीएम की अध्यक्षता में कंबाइन हार्वेस्टर मशीन स्वामियों की बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद में धान की पराली जलाने से रोकने हेतु अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कंबाइन हार्वेस्टर मशीन स्वामियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए  कंबाइन हार्वेस्टिंग मशीन स्वामी सम्मिलित हुए बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा  कंबाइन हार्वेस्टर मशीन स्वामियों को निर्देश दिया गया कि धान की फसल की कटाई सुपर स्टा  मैनेजमेंट सिस्टम (एस. एम. एस) लगाकर ही की जाए अथवा कटाई के साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन के अन्य यंत्रों जैसे सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, श्रेडर, मलचर , रोटरी सलेसर इत्यादि का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए ताकि खेत में परली अवशेष नहीं बचे एवं किसानों को फसल अवशेष जलाने की नौबत न आए। 

मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने कहा कि कंबाइन हार्वेस्टर मालिक सुनिश्चित करें कि जिस क्षेत्र में उनके द्वारा फसल कटाई की जाए वहाँ किसानों को जागरूक करें कि फसल कटाई के उपरांत अपने खेत की पराली को ना जलाए, बल्कि पराली को खेत में ही सड़ा कर खाद बनाएं एवं किसान साथ में पराली को पास की गौशाला में देकर उसके बदले गोबर की खाद ले सकते हैं जिससे खेत की मृदा में सुधार होगा l

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि लोकेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राय सहित कंबाइन हार्वेस्टर मशीन स्वामी एवं अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


No comments