आगामी त्योहारों पर मुस्तैद रहेगा पुलिस प्रशासन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आगामी त्योहारों पर मुस्तैद रहेगा पुलिस प्रशासन

 


लखनऊ, डालीगंज स्थित हसनगंज कोतवाली में डालीगंज हसनगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बैठक की जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के साथ बैठकर अनेक सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर आगामी त्योहार सुरक्षित व खुशाली के साथ संपन्न कराए जा सके। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने की।

थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि 21 अक्टूबर से त्योहारों का क्रम चालू हो जाएगा जिसको लेकर के व्यापारियों के साथ मिलकर सुरक्षित त्यौहार मनाया जाए इसलिए बैठक की गई है बैठक में आए अनेक विषय पर गहन विचार विमर्श कर समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

लखनऊ-प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए पटाखों को लेकर निर्देश, सुप्रीमकोर्ट के आदेश के क्रम में गाइडलाइंस। अधिक आवाज वाले पटाखों का प्रयोग न करें, शांत क्षेत्रों में विस्फोटन न करें, बच्चों को प्रदूषण रहित दीवाली के लिए प्रेरित करें, केवल हरित पटाखों का प्रयोग करें।

वही डालीगंज हसनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा, सुगम यातायात, स्वच्छता एवं सफाई को लेकर जागरूकता हेतु बैठक आहूत की गई जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा का निस्तारण किया गया।

बैठक में संरक्षक घनश्याम अग्रवाल, लखनऊ युवा व्यापार मंडल महामंत्री अनुराग साहू, रामू गुप्ता, सोनू जायसवाल, विनोद शर्मा ,मोहम्मद वसीम, राम प्रकाश गुप्ता ,संजू गुप्ता, सनी वर्मा, अजय जयसवाल ,गणेश महाकाल ,रोहित अग्रवाल शेरू अग्रवाल उपस्थित रहे।

No comments