लोक निर्माण विभाग में निरंकुश भ्रष्टाचार का तांडव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लोक निर्माण विभाग में निरंकुश भ्रष्टाचार का तांडव

 भ्रष्टाचार पर व्यवस्था के पोषक अब तक मूकबधिर क्यों?



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सीएम सिटी में लोक निर्माण विभाग में व्याप्त निरंकुश भ्रष्टाचार, नाबालिग व फर्जी नियुक्ति, अपात्र पद परिवर्तन, निराधार सेवा पुस्तिका के साथ-2 बगैर सेवा पुस्तिका सत्यापन के संगठित आरोपी लोक सेवकों द्वारा बेखौफ वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध को वर्ष वार अंजाम दिया जा रहा हैं। इनके कारगुजारिओं का खुलासा प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक ने अपने दायित्वों के अनुकूल वर्ष वार लेखा परीक्षण रिपोर्ट में सार्वजनिक किया है। जिसपर व्यवस्था के पोषकों की अब तक कि उपेक्षा व खामोशी यक्ष प्रश्न बना हुआ है। जिसके उत्तर व निष्कर्ष परिणाम को जनसामान्य में सार्वजनिक करने और भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध दंडात्मक व अनुशासनात्मक कार्यवाही कराए जाने के उद्देश्य से तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित प्रेषित ज्ञापन पर कार्यवाही की मांग पर 463 दिनों से सत्याग्रह संकल्प पर अडिग है और व्यवस्था के पोषक अब तक मूकबधिर दर्शक बने हुए हैं।

सत्याग्रह कार्यक्रम में उपस्थित उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश द्विवेदी, संरक्षक डॉ पीएन भट्ट, संरक्षक डॉक्टर गोविंद पांडे पर्यावरणविद एवं प्रवक्ता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, विशिष्ठ अतिथि डॉ0 जेपी नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष, हीरा लाल गौड़, जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री डॉ0 शोभित, जिला मंत्री श्रीवास्तव, सुबास यादव, कैलाश यादव उ0प्र0 मा0शि0 संघ,  चिकित्सा जगत से सैयद वसीम इक्बाल, संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रमाकांत पांडे उर्फ राजू प्रदेश कार्य समिति सदस्य उ०प्र० ठेकेदार संघ, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, लल्लन दुबे वरिष्ठ समाज सेवी, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर सत्यव्रत जायसवाल, विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर,राहुल श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, सुनील त्रिपाठी, देवांश माथुर, संजय गुप्ता, राजेश्वर पांडे, अमन कुमार, अजय पांडे, छेदी लाल पासवान, गोकुल गुप्ता, रीना शाही, मुन्ना सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, ऋत्विक मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, नदीम अजीज,  विशाल सिंह, सुधीर कुमार पांडे, शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments