राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सौंपा पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सौंपा पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन

 


कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज  पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय परिसर में अनधिकृत वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने हेतु पुलिस बल तैनात करने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, दिव्यांगजनों की रिपोर्ट थानों में दर्ज कराने, टैम्पो आटो में मानक के विपरीत सवारियाँ बैठाने पर, प्रतिबन्ध लगाने, नशे की हालत में व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई। दिव्यांग कर्मेन्द्र कुमार को मुकदमा वापस न लेने पर अभियुक्त द्वारा जान-माल की धमकी देने के मामले में भी कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मार्ग दुर्घटनाओं के चलते बहुत से लोग दिव्यांगता के शिकार हो रहे हैंअनाधिकृत रूप से वाहन चलाने वाले एवं नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। दिव्यांगजनों की रिपोर्ट जल्दी थानों में दर्ज नहीं होती है, जिसकी वजह से उन्हें न्याय के लिए भटकना पड़ता है। जिनकी रिपोर्ट दर्ज हो जाती है अभियुक्तों द्वारा उनका उत्पीड़न किया जाता है।आज  पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गौरव कुमार, वैभव दीक्षित, गुड्डी दीक्षित,  कर्मेन्द्र कुमार, पवन कुमार गुप्ता, अवतंश सिंह, विजय कुमार कुशवाहा, दिनेश यादव आदि शामिल थे।



 

No comments