विकास बचा है और ना ही रोजगार देने के अवसर:पिंटू ठाकुर
कानपुर , समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के निवर्तमान उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि देश-प्रदेश की सरकारों के पास ना ही विकास बचा है और ना ही रोजगार देने के अवसर, वह अपना बोझ सब जनता पर डाल रही है?
जैसे प्लेटफार्म टिकट एक रुपए का था, फिर ₹7 का किया, फिर ₹10 का, फिर ₹30 का, अब ₹50 का
बहुत सारे लोग हैं, जो अपनी फैमिली को रिसीव करने या छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आते हैं तो प्लेटफार्म टिकट लेंगे ₹50 का जबकि कानपुर से लखनऊ का किराया मात्र ₹45 है, तो इस तरह से जनता का खून चूसना केंद्र सरकार का अच्छा नहीं है, इसका व्यापक विरोध किया जाएगा जल्द ही समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य बढ़ाए जाने का व्यापक विरोध करेगी
प्लेटफॉर्म टिकट के बढ़ाए गए मूल्य वापस ना लेने तक!
Post a Comment