भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी के कैंप कार्यालय पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी के कैंप कार्यालय पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर, एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक, आम आदमी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष व वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर (तुर्कमानपुर) से भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी के कैंप कार्यालय, तुर्कमानपुर में जीवन वृक्ष फ्री क्लीनिक के संस्थापक अरुण प्रकाश और उनकी पूरी टीम के सौजन्य से एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग वार्ड के  200 लोगों ने अपनी अपनी आंखों का बेहतर इलाज कराके इस शिविर का लाभ उठाया।

           कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धरा धाम इंटरनेशनल प्रमुख  सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय ने कहा कि मोहम्मद आकिब अंसारी कर्मठ, ईमानदार एवं बेहतरीन समाजसेवी हैं उनका समाज के द्वारा दिया गया सारा योगदान बहुत ही काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य व धरा धाम इंटरनेशनल के निदेशक  डॉक्टर एहसान अहमद ने कहा कि  मोहम्मद आकिब अंसारी तुर्कमानपुर वार्ड के शिक्षित, कर्मठ व ईमानदार  प्रत्याशी हैं। जिनका शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अलग योगदान है।   कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शायर व प्रवक्ता इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि मोहम्मद आकिब अंसारी के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर में लगभग 200 लोगों ने नि:शुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाया।

    कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आम आदमी पार्टी से गोरखपुर महानगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष नौशाद अंसारी ने कहा कि तुर्कमानपुर वार्ड में मोहम्मद आकिब अंसारी की कार्यशैली बहुत ही काबिले तारीफ है क्योंकि वह शिक्षा दान करने का काम करते हैं और यह समाज के लिए बहुत बड़ा दान है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव तारिक अनवर, महानगर महासचिव इंजीनियर हरि ओम, हाजी जलालुद्दीन कादरी आदि ने भी वार्ड के समस्त जनताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी ने अपने आने वाले सभी मेहमानों व जीवन वृक्ष फ्री क्लीनिक के संस्थापक अरुण प्रकाश और उनकी पूरी टीम मुबारकबाद पेश किया। इस अवसर पर शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमिताभ जयसवाल, राज शेख, शिबू खान , मकसूद अली, नसीम अशरफ फारुकी, अयान अहमद निजामी, सीमा परवीन, आसमा निशा,  निदा फातिमा, सिराज खान,   मंतशा, अलीशा खान, नुरुल हुदा, मोहम्मद ताबिश, अनस और अर्शलान आदि लोगों ने शिरकत की।


No comments