नेत्रदान के लिए लोग बड़ी से बड़ी संख्या में आगे आएँ
कानपुर,World Sight Day अर्थात विश्व दृष्टि दिवस जोकि पूरे संसार में अक्टूबर के दूसरे बृहस्पतिवार को मनाया जाता है इस वर्षीय १३ अक्तूबर २०२२ को मनाया जा रहा है।इस अवसर पर लाला लाजपत राय अस्पताल ,जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान जागरूकता तथा आँखों की सुरक्षा की जागरूकता के उपलक्ष में पोस्टर का अनावरण कल्याण पुर विधानसभा की विधायिका नीलिमा कटियार द्वारा किया गया और उन्होंने कहा कि अपनी आँखों की सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखें और नेत्रदान के लिए लोग बड़ी से बड़ी संख्या में आगे आएँ इससे की दृष्टि की समस्या को ख़त्म किया जा सके। इस अवसर पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर परवेज़ ख़ान ने कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निवारण केवल समय से डायग्नॉसि होने से ही संभव है और जागरूकता के द्वारा ही उसे ठीक किया जा सकता है । नेत्र विभाग की प्रोफ़ेसर डॉक्टर शालिनी मोहन कि विश्व में २.२ बिलियन लोग दृष्टि बाधित हैं और इनमें से आधे लोगों की बीमारी का इलाज द्वारा ही निराकरण संभव है। इस वर्ष विश्व दृष्टि दिवस की थीम है ‘लव यौर आईज अर्थात अपनी आँखों से प्यार करें। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर नम्रता पटेल ने और डॉक्टर सुरभि अग्रवाल ने भी जनमानस से अपील की कि वे नियमित रूप से आँखों का चेकअप कराएं जिससे की उम्र के साथ बढ़ने वाली बीमारियों का जल्दी से जल्दी पता लगाया जा सके । अन्य उपस्थित लोगों में नेत्र विभाग के रेज़ीडेंट डॉक्टर , इंटर्न छात्र एवं छात्राएँ तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे जिन्होंने अस्पताल के विभिन्न भाग जैसे की इमरजेंसी , आई0सी0यू0वार्डों में पोस्टर लगा लोगों को जागरूक भी किया
Post a Comment