एडीएम की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत सम्बधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित
संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी 12 नवम्बर 2022 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन के दृष्टिगत विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, आई0जी0आर0एस0 में डिफाल्टर संदर्भ एवं जिलाधिकारी द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष उनके निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को उनके विभागीय योजनाओं/शिकायतों से सम्बंधित लम्बित मामलों को आगामी 12 नवम्बर 2022 के राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराने का निर्देश दिया तथा सम्बंधित विभागीय कार्यो/योजनाओं के अनुसार उन्हें लोक अदालत में मामलों के निस्तारण का लक्ष्य भी दिया बैठक में अपर जिलाधिकारी ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित कराये जा सकने वाले विषयों/बिन्दुओं की भी विस्तृत रूप से चर्चा किया तथा पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत के सापेक्ष इस बार अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित कराते हुए बेहतर प्रदर्शन का भी निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने आइजीआरएस में लम्बित मामलों के निस्तारण के दौरान शिकायतकर्ता का पक्ष अनिवार्य रूप से सुनने का निर्देश दिया। साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी ने आइजीआरएस में लम्बित संदर्भो को समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारीगण शिकायतकर्ताओं/लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उन्हें मुहैया कराई जाने वाली उनके विभाग से सम्बंधित सुविधओं में गुणवत्ता एवं उपभोक्ता संतुष्ट का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करें इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षण मनमोहन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, तहसीलदार सदर शेख आलमगीर, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
Post a Comment