सभी विद्युत उपभोक्ता विद्युत बकाया बिल तत्काल कराएं जमा- अधिशासी अभियन्ता विद्युत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सभी विद्युत उपभोक्ता विद्युत बकाया बिल तत्काल कराएं जमा- अधिशासी अभियन्ता विद्युत

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर अधिशासी अभियन्ता विद्युत, बलरामपुर बालकृष्ण ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुये कहा कि माह अक्टूबर, 2022 के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में जनपद में आयी भीषण बाढ़ के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की राजस्व वसूली अत्यधिक प्रभावित हुई। उन्होंने राजस्व वसूली लक्ष्य को माह के अन्तिम सप्ताह में संतोषजनक स्थिति मंे लाने के उद्देश्य से सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील  किया है कि वे अपने बकाया विद्युत बिलों का शतप्रतिशत भुगतान अविलम्ब कराएं। विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत संयोजन को भुगतान न प्राप्त होने की दशा में विच्छेदित करने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर विशेष अभियान दिनांक 29, 30 व 31 अक्टूबर, 2022 को चलाया जायेगा। अभियान के दौरान की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिए सभी बकायेदार (विद्युत उपभोक्ता) विद्युत बिल का भुगतान तत्काल कराएं। उन्होंने कहा कि बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु उक्त तिथियों में सभी राजस्व संग्रह केन्द्र(कैश काउण्टर) सामान्य रूप से खुले रहेंगें

No comments