एक वर्षीय बच्ची की हत्या करने के वाले हत्यारे को गोरखनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एक वर्षीय बच्ची की हत्या करने के वाले हत्यारे को गोरखनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


सेराज अहमद कुरैशी 

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश एक वर्षीय बच्ची को दीवाल से लड़ा कर हत्या करने वाले हत्यारों को गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त द्वारा वादिनी की 01 वर्षीय पुत्री अदिति का सिर दीवार से लड़ाकर पटक देने जिसकी दवा इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल गोरखपुर में मृत्यु हो जाने के संबंध में वादिनी मुकदमा नन्दनी यादव पत्नी राजेश निवासी  सिरौना थाना भैरोगंज जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार के तहरीर सूचना पर मु0अ0सं0 344/2022 धारा 302 भा0द0वि पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त आशीष गुप्ता उर्फ जैकी पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी म0नं0 17 गांधी नगर 10 नंबर बोरिंग थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से दुर्गेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गोरखनाथ

उ0नि0 गोपाल यादव थाना गोरखनाथ का0 अजीत कुमार सिंह थाना गोरखनाथ का धर्मेन्द्र यादव थाना गोरखनाथ म0का0 अंजली सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर संलिप्त रहे।


No comments