उपजिलाधिकारी ख़लीलाबाद के द्वारा जोरवा गांव के खेत में खरीफ-2022 की क्रॉप कटिंग किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उपजिलाधिकारी ख़लीलाबाद के द्वारा जोरवा गांव के खेत में खरीफ-2022 की क्रॉप कटिंग किया गया

 


संत कबीर नगर  उपजिलाधिकारी ख़लीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी के द्वारा खलीलाबाद ब्लाक के जोरवा गांव में कृषक जोखई, गाटा संख्या-272 के खेत में खरीफ-2022 की क्रॉप कटिंग किया गया उपजिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 की खरीफ क्रॉप कटिंग से ब्लॉक, तहसील एवं जिले की औसत उपज के बारे में जानकारी मिलती है और इससे शासन को अवगत कराया जाता है। क्रॉप कटिंग के लिए खेत एवं स्थल का निर्धारण रेंडमली किया जाता है। उन्होंने बताया कि खेत का चयनित क्षेत्रफल 0.057 हेक्टेयर है तथा इसमें धान की बुवाई की गई है। धान की प्रजाति अर्जुन-सुपर है, उपज 61.41 कुन्टल प्रति हेक्टेयर है। उपजिलाधिकारी द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान उपस्थित सम्मानित ग्रामवासियों से वार्ता किया गया और अच्छी उपज एवं पैदावार हेतु सम्बंधित जिला कृषि अधिकारी से मिलकर अच्छे उन्नत किस्म के बीज बोने हेतु सुझाव दिया, जिससे किसानों को अच्छी फसल की पैदावार हो सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता,राजस्व निरीक्षक रामबृक्ष यादव, प्रधानमन्त्री फ़सल बीमा टीम से जय सिंह,अमित सिंह क्षेत्रीय लेखपाल नीलम भट्ट, ग्राम प्रधान व सम्मानित ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहें। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल के हल्के में ना रहने की शिकायत उप जिलाधिकारी को की गई जिस के क्रम में उप जिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्रीय लेखपाल नीलम भट्ट को कड़ी चेतावनी देते हुए हल्के में बराबर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया तथा प्रत्येक रविवार को पंचायत भवन में ग्राम प्रधान तथा ग्राम वासियों के बीच नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा ताकि ग्राम वासियों की छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो सके और उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े, उप जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि लेखपाल की उपस्थिति के बारे में पुनः शिकायत मिलने पर उसके निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।   

No comments