किदवई नगर की जनता कूड़े,गंदगी व बीमारी से त्रस्त :अभिमन्यु - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

किदवई नगर की जनता कूड़े,गंदगी व बीमारी से त्रस्त :अभिमन्यु



कानपूर  स्मार्ट सिटी नहीं बल्किकूड़ा,जलभराव,गंदगी,बीमारी,आवारा पशु सिटी बन रही है।आज कूड़े और सीवर भराव से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता व मो नसीरुद्दीन के नेतृत्व में बारादेवी मंदिर मेला मैदान पर एकत्रित कूड़े व सीवर भराव के ढेर पर खड़े होकर सत्याग्रह करते हुए सरकार व प्रशासन से कूड़े के ढेर,गंदगी,सीवर जल भराव,बीमारियों व आवारा पशुओं से निजात दिलवाने की मांग करी।मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी दिया गया।कटाक्ष में कूड़े के ढेर और आवारा जानवरों से अपील करी की हे कूड़े के ढेर हे आवारा जानवर तुम ही कृपा करो,सरकार तो करती नहीं।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की बारादेवी मंदिर के इर्दगिर्द कई जगह कूड़े के ढेर,सीवर जल भराव आदि की विकट समस्या है जिसकी वजह से आस पास के नागरिकों को बिमारियां हो रही हैं।आम जन,भक्त,दुकानदार,छात्र,

मजदूर सब परेशान हैं।इसकी वजह से डायरिया,वायरल व दिमागी बुखार की चपेट में कई लोग विशेषकर छोटे बच्चे आ गए हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ धड़ा बैठे है।इन कूड़े के ढेरों पर मच्छर आदि पनपते हैं जो वायरल और दिमागी बुखार,डेंगू आदि फैलाते हैं।कूड़े और सीवर भराव के बीच लोग सांसें लेने को मजबूर हैं।और कूड़े के ढेर पर ही आवारा पशु एकत्रित होते हैं जो की दुर्घटना का कारण बनते हैं क्योंकि मोहल्ले,बाजार आदि में घुस कर आम जन पर हमला कर देते हैं या दुकानों में नुकसान पहुंचाते हैं।अचानक रोड पर आने से आए दिन हादसे होते हैं और गंभीर जानलेवा चोट आती हैं।गणेश चतुर्थी आज है और अब त्यौहार के कारण लगातार बारादेवी के ईद गिर्द भक्तों का जमावड़ा रहेगा जो की कूड़े,गंदगी,बिमारियां,आवारा जानवर बदबू की वजह से ही परेशान रहेंगे।कानपुर में लगभग 200 मेट्रिक टन कूड़ा रोज सड़कों और मैदानों पर रहा जाता है।बदबू, आवारा जानवरों और बीमारियों की वजह से लोग बाजार नहीं आते।मो0नसीरुद्दीन ने कहा की बारादेवी के आस पास के  आम जन बहुत परेशान है। बस्ती,मेला मैदान,राखी मंडी,सफेद कॉलोनी हर जगह कूड़े के ढेर और सीवर भराव से नाले बजबजाते मिलेंगे।उनके ऊपर आवारा जानवर आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं।नसीरुद्दीन ने कहा की नगर निगम बताए की स्वच्छ भारत और स्मार्ट सिटी का बजट कहां जा रहा है और अधिकारी उचित कदम क्यों नहीं उठा रहे।यह हर बाजार मोहल्ले की समस्या है।कूड़े की वजह से आवारा जानवर की समस्या तो जानलेवा बन चुकी है।लोग विशेषकर बच्चे बीमार होंगे तो सरकारी हॉस्पिटल में इंतजाम न के बराबर है।


मांग की गई की यदि 7 दिन में बारादेवी मंदिर के इर्दगिर्द हर जगह कूड़े के ढेर और सीवर जल भराव आदि साफ नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


अभिमन्यु गुप्ता, मो नसीरुद्दीन के अलावा दीपक खोटे,नवीन जय,मनोज चौरसिया,प्रदीप तिवारी,प्रीतम सिंह,धीरेंद्र यादव,रेशू यादव,मो साबिर,काले खाने,तौसीफ सिद्दीकी,अरुण पांडे,नितिन केसरवानी,चंदन बादशाह,सुमेर राम,शानू भारती समेत क्षेत्रीय नागरिक व दुकानदार मौजूद थे।

No comments