रक्तदान महादान, शिविर का आयोजन
कानपुर, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुरूजिंदर सिंह के नेतृत्व में कोपर गंज स्थित जी0एस0टावर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में विशेष योगदान प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने देते हुए सभी को रक्त दान के लिए प्रेरित किया I उन्होंने बताया कि आज 46 वीं बार रक्त दान करते हुए मुझे गर्व व प्रसन्नता महसूस हो रही है I अध्यक्ष गुरूजिंदर सिंह ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों ने तथा सदस्य गणों की भागीदारी बढ़ चढ़ के रहीं I उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा हर 6 माह में एक बार शिविर आयोजित होता है, कोविड व्यापारी ग्रुप के नाम से व्हाटऐप्स ग्रुप तथा संगठन के 3 अन्य ग्रुप में शामिल बहुत से लोग जुड़े है किसी भी व्यक्ति को जब भी जरूरत होती है, तत्काल संगठन के द्वारा मुहैया कराया जाता है I कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने शपथ ली कि हर 6 माह में वह स्वयं रक्त दान करेगे व अन्य सभी को प्रेरित करेगे! गुरूजिंदर सिंह ने रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया I डाक्टर श्याम बिहारी चेरीटेबल ब्लड बैंक के प्रबंधक सर्वेश तिवारी ने अपनी पूरी टीम के साथ 7 घंटे लगातार कार्य करते हुए कहा कि संगठन के सहयोग से आज का शिविर सफल रहा, जिसमें 53 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ I जुगाल सिंह ने सभी को आभार प्रस्तुत किया!
ब्लड बैंक के प्रबंधक ने गुरूजिंदर सिंह, ज्ञानेश मिश्र व जुगल सिंह को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया I कार्यक्रम में रक्त देने वालों में सबसे कम उम्र की बेटी इशप्रीत ने पहली बार रक्त दान करते हुए कहा कि आज मन से डर निकल गया अब में कभी भी बेझिझक रक्त दान कर सकती हूं I 57 साल के पुरुषोत्तम दास, सहीर अली ,सरबजीत सिंह, महेंद्र प्रताप, अमित ज्ञानचंद , मनोज विश्वकर्मा , अभिषेक गुप्ता, विनोद गुलानी , मनोज कुकरेजा, अजील , शिव म लाल, विनायक पोद्दार , जितेन्द्र कुमार मोनानी,पूजा दीक्षित आदि ने रक्त दान किया ।
Post a Comment