जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से ज्यादा लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से ज्यादा लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक

 


बलरामपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से ज्यादा लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न बिना अनुमति के कार्यदाई संस्थाओं द्वारा सड़क आदि की खुदाई/क्षति करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई-जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रुपए 50 लाख से ज्यादा की लागत की 76 निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समझते कार्यदाई संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्घ ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।निर्माणाधीन परियोजना में मिले धनराशि का शतप्रतिशत व्यय करते हुए उपभोग प्रमाण पत्र शासन में भेजे जाने का निर्देश दिया।बैठक से नदारद प्रोजेक्ट मैनेजर यूपी राजकीय निर्माण निगम, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण का स्पष्टीकरण तलब किए जाने का निर्देश दिया।कार्यदाई संस्था जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य में विलंब पर नाराजगी जताई गयी, उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को चेतावनी देते हुए कहा कि 1 हफ्ते में सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत का कार्य पूर्ण करें,वरना ठेकेदार,अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने की विभिन्न धाराओं में एफआईआर कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यदाई संस्था बिना अनुमति के सड़क आदि को क्षति नहीं पहुंचाएगी। कार्यदाई संस्थाओं को सड़क आदि की खुदाई आदि के लिए अनुमति देने के लिए केंद्रीय व्यवस्था लागू की जाएगी।जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं में कम प्रगति पर अभियंता सीएनडीएस, अधिशासी अभियंता पैक्सफेड को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया गया।जल निगम द्वारा पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण हो चुकी पेयजल परियोजनाओं में कितने घरों को पेयजल कनेक्शन किया गया इसकी जांच सचिव एवं प्रधान से कराए जाने का निर्देश दिया गया।उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्तापूर्ण मटेरियल का प्रयोग किया जाए। यदि उनके निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो ठेकेदार सहित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के भी विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार, डीइएसटीओ मोहम्मद नासेह,अपर डीइएसटीओ रंजीत कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी,जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे

No comments