सिखों ने फूंका पाक का पुतला, मांगा न्याय - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सिखों ने फूंका पाक का पुतला, मांगा न्याय

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश पाकिस्तान में सिख महिला का अपहरण व जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने के विरोध में महानगर के सिख समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका, प्रदर्शन कारियों की मांग है कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कदम उठाए ताकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, सिंधी समाज के लोग सुरक्षित जीवन जी सकें| 

प्रर्दशनकारियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू-सिख-सिंधी समाज असुरक्षा वह भय के माहौल में जी रहा है| वहां आएदिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हत्या फसाद, लूटपाट, अपहरण व जबरन धर्म परिवर्तन के शिकार बनाए जा रहे हैं, जिसका ताजा प्रमाण विगत दिनों पेशावर में सिख शिक्षक महिला का अपहरण, फिर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराना है| नीटू ने कहा कि यह घटना नाकाबिले बर्दाश्त है, भारत सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर पाकिस्तान पर पीड़ित सिख महिला को न्याय दिलाने का ठोस कदम उठाए जिससे वहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सुरक्षित वातावरण में जीवन यापन कर सकें, पाकिस्तान के कट्टरवादी लोगों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है| गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की घटना मानवता को शर्मशार करने वाली और अति निंदनीय हरकत है| पाकिस्तान को इस बात की सीख हमारे भारत देश से लेनी चाहिए, जहां सभी धर्म के लोग कितनी स्वतंत्रता और मेल-मिलाप से रहते हैं| समाज सेवी डा. विनय पांडेय ने पाकिस्तान को दुनियां का सबसे भ्रष्टतम देश कहा और हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष जनाब शाकिर अली सलमानी ने पाकिस्तान को पूरी दुनियां की मानवता से माफी मांगने की चेतावनी दी| 

इससे पूर्व सिख समाज के लोग गुरुद्वारा जटाशंकर से मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर आए जोरदार विरोध जताते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंकने का काम किया| 

प्रर्दशन में अशोक मल्होत्रा, रजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, हेमंत चोपड़ा, चरनप्रीत सिंह मोंटू, धर्मपाल सिंह राजू, जसपाल सिंह अंबर, रविंदरपाल सिंह, लालू सिंह, इंदर सिंह, निरंजन सिंह सोनू, परमजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह नीलू, मनोज आनंद, सुनील मेहता, अमरपाल सिंह, अमित सिंह, तेग सिंह, रूपा कौर, त्रिलोचन सिंह, मनी कौर, वंदना जायसवाल, अमित सिंह, रोमा कौर सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग सहभागी रहे|


No comments