लोकतंत्र भ्रष्ट लोकशाही का है शिकार- शैलेंद्र मिश्र - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लोकतंत्र भ्रष्ट लोकशाही का है शिकार- शैलेंद्र मिश्र


 सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सभ्य समाज के लिए अभिशप्त बने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सीएम सिटी गोरखपुर में तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा  चलाए जा रहे सत्याग्रह संकल्प के चरणबद्ध अभियान के क्रम में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के कार्यालय पर विगत 407 दिनों से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प के दौरान शैलेंद्र कुमार मिश्र संस्थापक महासचिव ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर दमनकारी शासक काबिल हो चुके हैं और यह अपनी दमनकारी नीतियों से अपने विरुद्ध उठने वाली आवाज व सशक्त आवाज का समूल सफाया करने पर आमादा हैं। ऐसा लगता है कि इन्हें दमनकारी शासकों के इतिहास का ज्ञान नहीं है वरना आम जनता के प्रतिनिधि के रूप में जनता के मूलभूत सुविधाओं का अतिक्रमण व अपहरण करने की हिमाकत न करते। इन्हें इतिहास से सीख लेने की जरूरत है कि प्रत्येक काल में दमनकारी शासकों का वीभत्स अंत होता है। संगठन ने कहा कि सत्याग्रह संकल्प की उपेक्षा इस बात का परिचायक है कि प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं विलुप्त हो चुकी हैं और दुर्दांत तानाशाह शासकों का साम्राज्य कायम है। संगठन ने संकल्प लिया है कि ऐसे निष्ठुर शासकीय तंत्र का अविलंब अंत करने और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को व्यावहारिक रूप में स्थापित करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।  कार्यक्रम में उपस्थित उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश द्विवेदी,  विशिष्ठ अतिथि डॉ0 जेपी नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष, हीरा लाल गौड़, जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री डॉ0 शोभित, जिला मंत्री श्रीवास्तव, सुबास यादव, कैलाश यादव उ0प्र0 मा0शि0 संघ,  चिकित्सा जगत से सैयद वसीम इक्बाल, संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रमाकांत पांडे उर्फ राजू प्रदेश कार्य समिति सदस्य उ०प्र० ठेकेदार संघ, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, लल्लन दुबे वरिष्ठ समाज सेवी, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर सत्यव्रत जायसवाल, विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर,राहुल श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, सुनील त्रिपाठी, देवांश माथुर, संजय गुप्ता, राजेश्वर पांडे, अमन कुमार, अजय पांडे, छेदी लाल पासवान, गोकुल गुप्ता, रीना शाही, मुन्ना सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, गिरजा़ ऋत्विक मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, नदीम अजीज,  विशाल सिंह,सुधीर कुमार पांडे, शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments