प्रकृति इंटरनेशनल स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रकृति इंटरनेशनल स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

 


खोट्ठा, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

प्रकृति इंटरनेशनल स्कूल चुरामनचक खोट्ठा द्वारा बड़े ही हर्षोल्ला के साथ 75 स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती कृष्णा चतुर्वेदी ब्लाक खण्ड अधिकारी कुशीनगर के द्वारा झंडारोहण किया गया।

इस अवसर पर पंकज गुप्ता थाना प्रभारी अहिरौली, डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव स्वास्थ्य अधिकारी कुशीनगर व पंकज सिंह ग्राम प्रधान खोट्ठा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस  75वें स्वतंत्रता दिवस (आज़ादी का अमृत महोत्सव ) के शुभ अवसर पर विद्यालय ने 13 से 15 अगस्त तक खोट्ठा, अहिरौली एवं अन्य सनिकट ग्रामो में जाकर नगरवासियों एवं अभिभावकों को तिरंगा वितरण कर अमृत महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया। तदोपरांत 15 अगस्त को मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण कर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराया गया। विद्यालय द्वारा एक अनोखा कदम उठाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बालश्रम एवं भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों का उन्मूलन कराने के लिए एक गीतनाट्य प्रस्तुत कर समाज को जागरुक किया। बच्चों की यह प्रस्तुति और विद्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यन्त ही  सराहनीय रहा जिसकी सभी अभिभावकों एवम गणमान्यो द्वारा प्रसंसा की गयीं। वही प्ले-वे व नर्सरी के बच्चों ने चन्द्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, रानी लक्ष्मीबाई व भगत सिंह की भूमिका को प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। बच्चों की यह प्रस्तुति देखकर उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना पुनः जागृत हो उठी।

मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा चतुर्वेदी (वी.डी.ओ), कुशीनगर ने ध्वजारोहण कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि चुरामनचक खोट्ठा जैसी पिछड़ी जगह में ऐसे विद्यालय का होना अति आवश्यक है। जो बच्चों का सर्वांगीण विकास एवं आधुनिक शिक्षा को समाहित करते हुए न केवल रोजगार का अवसर दे रहा बल्कि अंधकार में प्रकाश भी प्रज्जवलित कर रहा है। विद्यालय की प्रबंधिका सोनल श्रीवास्तव ने बच्चों की सराहना करते हुए अभिभावकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुद्दस्सिर हुसैन तथा मैनेजर अभिषेक सिंह ने बच्चों में मिष्ठान वितरित करवाया।

कार्यक्रम का संचालन श्रुति श्रीवास्तव तथा रत्नाकर यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अभिमन्यु सिंह, सीमा रावत, स्नेहलता, रजनीश तिवारी, पिंकी वर्मा, यूनिका, मोनिका, संजना, फातिमा तथा सुप्रिया आदि शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments