दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

 


कानपुर, भारतीय के दलित पैंथर अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध ने दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। खासतौर पर दलितों पर अन्याय व अत्याचार बढा । राजस्थान के जालौर जिले में अनुसूचित जाति के छात्र द्वारा अपनी कक्षा में रखे सवर्ण अध्यापक के मटके से पानी निकालकर पीने से बुरी तरह पिटाई कर हत्या की जाने व जनपद- कानपुर देहात के ग्राम चिलौली, थाना रूरा में अनुसूचित जाति के व्यक्ति की डण्डे व फरसे से पिटाई करने के उपरान्त अभियुक्तों की एस०सी०/एस०टी० आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त भी आज तक एफ0आई0आर0 में नामित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी न होना सरकारी प्रतिष्ठानों का निजीकरण किये जाने व एस०सी०/एस0टी0 के छात्र छात्राओं का 0 प्रतिशत बैलेंस पर शिक्षण संस्थाओं पर एडमिशन न लेने तथ मध्य प्रदेश की जेलों में ज्यादातर आदिवासी एस०सी०/एस०टी० और मुस्लि समुदाय के ज्यादातर निर्दोष लोगों के बन्द होने की घटनाओं के विरोध में भारती दलित पैंथर उ0प्र0 संगठन ने ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही मांग की! ज्ञापन के दौरान गौतम विजय सागर आकाश सिंह बादल रमेश , उस्मान सिद्दीकी शफीक सिद्दीकी वरिष्ठ समाजसेवी, शैलेंद्र कुमार, जयनारायण कुरील, जय कठेरिया इत्यादि लोग मौजूद रहे!


No comments