गुरु जीवन संगीत हैं, जिन्हें मिले वो सम्पूर्ण हो गए - प्र.प्राचार्य अनिल रश्मि - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गुरु जीवन संगीत हैं, जिन्हें मिले वो सम्पूर्ण हो गए - प्र.प्राचार्य अनिल रश्मि


 पटना सिटी,बिहार गुरु साक्षात जीवन का संगीत हैं, जिसने भी गुरु को अंतः मन से उनके दिव्य गुणों को आत्मसात कर लिया , वो सम्पूर्ण हो गए। छात्रों आप अपने जीवन

में माता पिता , श्री गुरु के चरणों में लीन हो उनके आदर्श चरित्र को अपनाएं। गुरु ही आपको शैक्षिक संस्कारों से ओत प्रोत कर उत्कर्ष पर ले जा सकते हैं, शर्त है कि आप भी आरुणि बन शिक्षा ग्रहण करें। आप मनोयोग से पढ़ें औऱ

सत्कर्म करें , सबों का आदर करें, तभी आप मानव से महापुरुष बनपाएंगे। ये बातें  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय में आयोजित " गुरु पर्व उत्सव " कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्र. प्राचार्य अनिल रश्मि ने कही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में 600  छात्रों द्वारा विद्यालय के गुरुजनों, लिपिक, आदेशपाल पर पुष्प वर्षाकी गई , छात्र चरणों में दंडवत हो अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किए। गुरुजनों नें " गुरु शिष्य परंपरा " को पुनर्जीवित करने पर बल दिया। 

कार्यक्रम संयोजक दुधेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सभी छात्रों के बीच टॉफी बांटी। मंच संचालन जितेंद्र कुमार पाल नें किया जबकि धन्यबाद ज्ञापन वरीय शिक्षक देव मुनि साह ने किया। मौके पर देवांशु कुमार, नितिन कुमार वर्मा , संजय कुमार, विक्रम सिंह, बिपिन मंडल स्वर्ण लता, विनीता कुमारी, सुशीला सहित विद्यालय परिवार मौजूद थे। राष्ट्रगान से कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।


No comments