डिजिटल युग में शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी का विशेष महत्व, सोनिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डिजिटल युग में शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी का विशेष महत्व, सोनिया

 


संत कबीर नगर ,राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद  की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने कहा कि आधुनिक युग विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी का युग है. वैज्ञानिक आविष्कारों ने मानव जीवन के हर एक क्षेत्र के कार्य को प्रभावित किया है. टेक्नोलॉजी  प्रत्येक क्षेत्र में अपना जगह बना लिया है. इसके प्रभाव से शिक्षा भी अछूती नहीं रही है. आज शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान की नवीन शाखाओं का विकास हो रहा है. इस ज्ञान को आत्मसात करने, ज्ञान का संचय, प्रसार, वृद्धि एवं सम्प्रेषण के लिए विकसित तकनीकी के ज्ञान एवं उपयोग की आवश्यकता है. इस कमी की पूर्ति केवल इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा ही संभव है. तो आज हम आपसे ICT की आवश्यकता और महत्त्व के बारे में बात करेंगे.

वर्त्तमान में कई इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का विकास हुआ है. सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी के माध्यम से हम अपने विचारों, भावों, सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं. आईसीटी के अंतर्गत सभी प्रकार के  दृश्य -श्रव्य सामग्री, संचार एवं सम्प्रेषण तकनीक आते हैं. जैसे, रेडियो, टेलीविज़न, कंप्यूटर, टेपरिकॉर्डर आदि का विशेष महत्व है आज हम सब आईसीटी का प्रयोग कर बच्चो को डिजिटल के माध्यम से अच्छी शिक्षा देकर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।  

No comments