नगर अपर मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ आमरण अनशन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नगर अपर मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ आमरण अनशन

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।जव्वाद अली शाह  इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज गोरखपुर के लिपिक अरीना बेग व मुस्तकीम अली एवं कार्यालय अधीक्षक शोएब खान ने वेतन न दिए जाने व कार्यवाहक प्रिंसिपल के तानाशाही के विरोध में आमरण अनशन महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर शुरू किया सुबह 10:00 बजे से जो पूर्व में निर्धारित था पुलिस व अनशन कारियों के बीच लगभग 2 घंटे तक धरने को खत्म करने को लेकर खींचातानी चलती रही जो कि अपर नगर मजिस्ट्रेट के आने के बाद वह आश्वासन देने के बाद खत्म हुआ इस अवसर पर अनशनकारियों ने उनसे लिखित में आश्वासन देने के लिए बार-बार आग्रह किया जिस पर उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि जिला अधिकारी महोदय की गैरमौजूदगी में मैं आया हूं 1 सप्ताह का समय आप लोग हमें दें इस पर मैं डीएम साहब से व्यक्तिगत बात करके अवश्य कार्रवाई करवाने की कोशिश करूंगा लेकिन महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहा अरीना बेग ने कहा हमें प्रशासन पर पूरा विश्वास है कि हम सब को न्याय जरूर मिलेगा इसलिए हम अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं लेकिन अगर हमारी मांगे 1 सप्ताह के अंदर पूरी नहीं हुई तो हम फिर से अनशन करने के लिए मजबूर होंगे |

इस अवसर पर इमामबाड़ा मतवाली आन कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद   इरशाद अहमद ,महासचिव हाजी मोहम्मद सोहराब खान,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तौकीर आलम, गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी विजय श्रीवास्तव, शायर व समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी,हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी,मोहम्मद आकिब अंसारी,मोहम्मद अहमद. हाफिज मोहम्मद राऊफ,आशिया सिद्दीकी,शकील शाही,मोहम्मद सिराज सानू,बज्जू,आफताब,सैय्यद  वसीम,अनी तबस्सुम, इलियासी बेगम,सीमा खान,गुलिस्ता बेगम आदि मौजूद रहे।

No comments