थाना कलवारी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे ₹25000 के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थाना कलवारी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे ₹25000 के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 


बस्ती पुलिस अधीक्षकआशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री विनय चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह मय कलवारी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 40/21 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती में वांछित एवं ₹25000 रुपए का इनामिया अभियुक्त नीलकमल उत्तर सत्येंद्र कुमार सिंह निवासी बड़ी मझगांय थाना गंगटा जनपद मुंगेर (बिहार) को उसके ग्राम बड़ी मझगांय थाना गंगटा जनपद मुंगेर (बिहार) से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र रजक साकिन कैमासिको पटना सिटी थाना चौक जनपद पटना, बिहार एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसका एक सुसंगठित गिरोह है। गैंग लीडर अक्षय कुमार द्वारा अपने तथा अपने साथियों सत्येन्द्र कुमार सिंह व नीलकमल सिंह के साथ मिलकर स्वयं व अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक एवम दुनियावी लाभ के लिए कम्पनीयों के फर्जी मोबाइल नम्बर व कस्टम केयर के नम्बर के माध्यम से OTP प्राप्त करके आंनलाइन लोगो के खाते से पैसा अपने खाते में ट्राफर कर साइबर अपराध को अंजाम देते थे तथा इस प्रकार धोखाधड़ी कर प्राप्त धन को अपने सुख सुविधाओं में लगाते थे । उक्त गिरोह के समाज विरोधी क्रियाकलाप पर अंकुश लगाने हेतु इनके विरुद्ध दिनांक 12.03.2021 को थाना दुबौलिया में मु0अ0सं0 40/21 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसमे अभियुक्त अक्षय कुमार व सत्येन्द्र कुमार सिंह पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था किंतु अभियुक्त नीलकमल उपरोक्त एक वर्ष 4 माह से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय द्वारा ₹25000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसे कलवारी पुलिस टीम गिरफ्तार करने में सफल रही।

No comments