पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहार मोहर्रम / श्रावण मास के दृष्टिगत कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर खलीलाबाद में किया गया पैदल गश्त
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम / श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत शहर खलीलाबाद के मेहदावल बाईपास से मधुकुंज चौराहा तक गश्त / भ्रमण किया गया तथा आमजन को आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने हेतु जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन के सहयोग की भी अपील की गयी । महोदय द्वारा बताया गया कि बताया गया कि जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, अफवाह एवं भ्रामक व झूठे संदेश फैलाने सहित शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों तथा अराजकतत्वों / उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गस्त के दौरान एक अंधा व्यक्ति दिखाई देने पर उसका कुशल क्षेम जान कर उसे गंतव्य तक पहुंचाने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद को निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलबाद द्वारा उस व्यक्ति को ई-रिक्शा में बैठाकर चालक को उसके गंतव्य तक पहुचाने को बताया गया गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन्स राजीव कुमार यादव, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद उपस्थित रहे।
Post a Comment