बिल्हौर घाटमपुर न्याय क्षेत्र वापसी गजट के शीघ्र क्रियान्वन हेतु राजभवन पहुंची संघर्ष समित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बिल्हौर घाटमपुर न्याय क्षेत्र वापसी गजट के शीघ्र क्रियान्वन हेतु राजभवन पहुंची संघर्ष समित

 


कानपुर,बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन लखनऊ पहुंच दोनों तहसीलों को वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने के गजट का शीध्रातिशीघ्र क्रियान्वयन कराए जाने हेतु दिया प्रतिवेदन, इस मौके पर संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन 9 वर्ष पूर्व साल 2013 में कानपुर नगर की तहसीलों बिल्हौर एवं घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती कानपुर देहात भेज दिया गया था जिसकी नगर वापसी हेतु निरंतर 6 वर्षों तक चले संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर 3 वर्ष पूर्व 14 जून 2019 को महामहिम राज्यपाल ने गजट जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया था । गजट क्रियान्वयन के क्रम में हमारे प्रतिवेदनो पर महामहिम राज्यपाल ने गजट क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजे । जिसपर शासन ने 17-05-2022 को गजट के शीघ्रातिशीघ्र क्रियान्वन हेतु महानिबंधक मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजा था किंतु अभी तक गजट का क्रियान्वन  नही हुआ और दोनों तहसीलों की पत्रावली वापस नगर नहीं आयी। पत्रावलियो की शीघ्र नगर वापसी के लिए हम लोगों ने राजभवन लखनऊ आकर राज्यपाल जी के यहां प्रतिवेदन दिया है हमें आशा है कि अब शीघ्र ही गजट का क्रियान्वयन होगा और बिल्हौर एवं घाटमपुर तहसीलों की पत्रावलिया वापस नगर आ जाएंगी। 

 प्रतिनिधि मंडल ने पं सतीश त्रिपाठी संजीव कपूर शिवम् गंगवार प्रणवीर सिंह प्रियम जोशी आदि रहे।

No comments