7 अगस्त को गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ साहिब, गुमटी नं0 5 में कीर्तन समागम में घोषित किये जायेंगे - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

7 अगस्त को गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ साहिब, गुमटी नं0 5 में कीर्तन समागम में घोषित किये जायेंगे

 


कानपुर,पंथ दर्दी विचार मंच उ0 प्र0 / पंथ सेवी बीबीयां दा जत्था के द्वारा बाणी कंठ लिखित प्रतियोगिता आयोजित की गयी । जिसमें 19 आयु वर्ग से लेकर के 60 आयु वर्ग के अनेकों प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 7 अगस्त 2022 दिन रविवार को गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ साहिब, गुमटी नं0 5 में कीर्तन समागम में घोषित किये जायेंगे ।मंच के अध्यक्ष सरदार रजिन्दर सिंह 'नीटा' ने बताया की हमारा उद्देश्य प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को गुरुबाणी / इतिहास / सिक्ख विरासत से जोड़ने का यह सही माध्यम है। इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर तथा उन्नाव के लगभग 106 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आये प्रतिभागीयों को घोषित किया जायेगा व उपहार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, इनके साथ-साथ सभी प्रतिभागीयों को सांत्वना पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। सभी को गुरुबाणी से जोड़ने का यह माध्यम निरंतर जारी रहेगा।मुख्य रूप से राजिन्दर सिंह नीटा, सुखविन्दर सिंह 'लाडी भल्ला, हरजीत सिंह कालड़ा, गोविन्द सिंह 'लाडी बिन्द्रा', प्रिथीपाल सिंह 'बिल्ला' कुलदीप कौर 'नीना', हरजीत कौर 'रिंकू' जसबीर कौर 'बिल्ला', जसबीर कौर 'रोजी', सविन्दर कौर, हरजीत कौर, रविन्दर कौर, जसपाल सिंह होरा, सहजप्रीत सिंह, चरनजीत सिंह सोनी, रविन्दर सिंह एडवोकेट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे


No comments