अल्लाह के हुक्म के आगे अपना सर झुका देना कुर्बानी का महत्वपूर्ण संदेश :-मौलाना अब्दुल्लाह क़ासमी
कुर्बानी और हज का उद्देश्य अल्लाह को राज़ी करना :- मुफ्ती वासिफ क़ासमी
कानपुर :- जमीयत उलमा शहर व मज्लिस तहफ्फुज़ खत्मे नुबुव्वत कानपुर के ज़ेरे एहतमाम आयोजित किये जा रहे 9 दिवसीय इज्लास फज़ायल व मसायल कुर्बानी के तहत मस्जिद नूर पटकापुर में नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां की अध्यक्षता व मज्लिस तहफ्फुज़ खत्मे नुबुव्वत कानपुर के नाज़िम मुफ्ती इज़हार मुकर्रम का़समी के ज़ेरे निगरानी जलसा आयोजित हुआ। जलसे में मुख्य अतिथि के रूप में तशरीफ लाये जमीयत के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने अपने बयान में कहा कि एक मुसलमाना किसी भी रूप में दूसरे इंसान को तकलीफ नहीं पहुंचा सकता। जलसे में विशेषरूप से जमीयत के नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां, सचिव क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी, संचालन कर रहे मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी ने आये हुए तमाम मेहमानों और लोगों का शुक्रिया अदा किया।
Post a Comment