विधायक सुरेश मैथानी ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की
कानपुर,सुरेंद्र मैथानी,विधायक ने,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार, के केंद्रीय कार्यालय,ट्रांसपोर्ट भवन,नई दिल्ली में जाकर,मा.मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करके, कानपुर के हित में, विकास के 03 बड़े कार्यों का मांग पत्र,उनको सौंपा। और इस संबंध में,गडकरी जी से,वार्ता की।विधायक ने तीन बिंदुओं से संबंधित पत्र प्रेषित किया और और उनसे मांग करी कि,अविलंब उक्त कार्यों को,जनहित में पूर्ण कराकर, कानपुर के नगर वासियों को यह तोहफा देने का आप से,आग्रह है।ग्रेट सेप्रेटर रोड,पनकी पड़ाव में विषघन मार्ग अरमापुर नहर से,विषघन तक मार्ग,गोविन्द पुरी पुल को, एलिवेटेड बनाकर, नंदलाल चौराहे तक उतारने हेतु, ओवरब्रिज(ऊपर का भी मार्ग) मांगा।विधायक ने गडकरी जी से कहा कि मेरी,विधानसभा में, ग्रेट सेप्रेटर रोड से सीधे बाईपास को जोड़ने की, जनहित में प्रबल आवश्यकता है।अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ,नगर पार्षद दीपक सिंह एवं अभिनव दीक्षित एवं मनीष अग्रवाल एवं विपिन दुबे भी उपस्थित थे।
Post a Comment