व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए अभियान चलाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए अभियान चलाया

 


कानपुर उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कानपुर मरियमपुर व शुक्लागंज में अभियान चलाकर आम जन व दुकानदारों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के पूर्ण बहिष्कार की अपील करी और साथ ही सरकार से मांग करी की कंपनियों के चिप्प्स, शैम्पू,पेस्ट,मिनरल वाटर बोतल आदि पर भी बैन लगाया जाए क्योंकि यह भी सिंगल यूज प्लास्टिक है।नेतृत्व का रहे प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों के साथ प्रदूषण बोर्ड के नए सर्कुलर के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक को देश हित में व आने वाले भविष्य के लिए न प्रयोग करने की सभी से अपील करी। प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सबसे आग्रह किया की प्लास्टिक सस्ती होने के नाते लोग इसका प्रयोग ज्यादा करते हैं पर हकीकत यह है की प्लास्टिक से पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है।अभिमन्यु गुप्ता ने व्यापारियों,दुकानदारों,रेहड़ी वालों,सब्जी वालों से अपील करी की इस प्लास्टिक का बहिष्कार करें क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक एक ही बार प्रयोग में आती है और आसानी से नष्ट नहीं होती।नष्ट करने में कई हानिकारक गैसें निकलती हैं जो की प्रदूषण की स्तिथि को और खराब करती हैं। देश हित में यह बैन जरूरी है।प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता ने कहा की ग्राहकों से अपील करी की वे प्लास्टिक की पॉलीथीन में सामान न लें और उल्टा घर से थैला लेकर आएं।मोटे कागज़ के बैग भी प्रयोग किए जा सकते हैं।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली ने मांग रखी कि प्रतिबंध या बैन छोटे व्यापारी दुकानदार के लिए ही न हो बल्कि  हर कंपनी के हर इस उत्पाद पर हो जो कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करती हों और जिससे कि प्रदूषण फैलता है।अभिमन्यु गुप्ता,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली,प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता, प्रदीप तिवारी,अमित चढ्ढा,दीपू श्रीवास्तव,विपिन पाल,अनिल सिंह, मो शाहरुख,आजाद खान,जय गुप्ता आदि थे।


No comments