किसान भाइयों को फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करेगी जागरूकता रथ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

किसान भाइयों को फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करेगी जागरूकता रथ


 बलरामपुर किसान भाइयों को फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करेगी जागरूकता रथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जागरूक किए जाने हेतु फसल बीमा रथ को विकास भवन परिसर से उप कृषि निदेशक डॉ प्रभाकर सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ में यह भी बताया गया कि यह बीमा रथ 1 जुलाई से 10 जुलाई तक जनपद के सभी विकास खंडों में संबंधित ग्राम पंचायतों में जाकर फसल बीमा की जानकारी किसानों को देगी

उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में किसान भाई धान का बीमा करवा सकते हैं जिसका प्रीमियम 1288.40 पैसे प्रति हेक्टेयर कि दर से देना होगा। 

बीमा करवाने के लिए अगर किसान केसीसी धारक है तो उसका बीमा बैंक के द्वारा स्वता कर दिया जाता है अगर वह केसीसी धारक नहीं है तो वह अपना बीमा बाहर से जन सेवा केंद्र (CSC)से जाकर अपना बीमा करवा सकता है

बीमा करवाने के लिए खतौनी आधार कार्ड बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर होना जरूरी है ।

No comments