धर्मगुरुओं के साथ कोविड-19 और नियमित टीकाकरण को लेकर हुआ जागरुकता बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

धर्मगुरुओं के साथ कोविड-19 और नियमित टीकाकरण को लेकर हुआ जागरुकता बैठक

 


संत कबीर नगर  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आई0वी0 विश्वकर्मा ने कोविड टीकाकरण और नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए यूनिसेफ एवं ए0आई0एच0 के सहयोग से धर्मगुरुओं के साथ कोविड-19 और नियमित टीकाकरण को लेकर हुआ जागरुकता बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी, मीटिंग हाल, संत कबीर में सम्पन्न हुयी।सी0एम0ओ0 ने बताया कि जहां पर कोविड-19 एवं नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता का अभाव है व वहां पर कोविड19 एवं अन्य बीमारियों के प्रकोप का खतरा ज्यादा रहता है। धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग में उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि कोविड-19 एवं नियमित टीकाकरण के प्रति जन सामान्य को जागरुक किया जाये, जिसमें धर्मगुरुओं का विशेष योगदान अपेक्षित है।   ।उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत 05 साल में सात बार टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। यह टीके 12 प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते है। टी0वी0, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, डिप्थीरिया, टिटनेस, मीजिल्स परट्यूटिस (काली खासी), रूबेला, जे0ई0 (दिमागी बुखार), निमोनिया, वायरल डायरिया, इन्फ्लूएंजा, से बचाने में टीको की भूमिका अहम होती है। निजी अस्पतालों में जहां इन बीमारियों से बचाव के लिए महगें दामों पर टीके लगवाने पड़ते है वही सरकारी अस्पतालो में ये टीके पूरी तरह से निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। टीके की सभी आवश्यक डोज लेने पर ही पूर्ण प्रतिरक्षण मिलता है।

इस अवसर पर ए0सी0एम0ओ0 डा0 मोहन झा, डा0 एस0 रहमान, डा0 मुबारक अली, डीएमसी रीतेश, यूनिसेफ, डी0सी0 अनुराग ए0आई0एच0 एवं विभिन्न समुदाय के धर्मगुरु  आदि उपस्थित रहें।

No comments