मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेला शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में देखा गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेला शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में देखा गया


 संत कबीर नगर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से बृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ ऋण का वितरण एवं वर्ष 2022-23 की रुपये 2.35 लाख करोड़ वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ किया गया।जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम एन0आई0सी0 संत कबीर नगर में सम्पन्न हुआ। लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन भी सुना गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की 100 दिनों की कार्य योजना के अंतर्गत जनपद संत कबीर नगर में प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लाभार्थी अमित त्रिपाठी, नमकीन उद्योग परियोजना लागत रु0-19.00 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत सुभाष चन्द्र मिठाई उद्योग, परियोजना लागत रु0-10.00 लाख, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में होजरी उद्योग हेतु सदरुद्दीन, परियोजना लागत रु0-13.00 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत जनरेटर सर्विस हेतु नसीम अहमद परियोजना लागत रु0-7.60 लाख का ऋण वितरण किया गया।जनपद संत कबीर नगर में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 दिन के अंतर्गत जनपद में प्राप्त कुल लक्ष्य 1040 के सापेक्ष कुल 2684 लाभार्थियों को कुल धनराशि रु0-2272.08 लाख का ऋण वितरण बैंकों के माध्यम से कराया गया, जिसमें कुल 2407 रोजगार का सृजन हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, राज कुमार शर्मा, दिवाकर पाण्डेय अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी एल.बी. सिंह,  खादी ग्रामोद्योग, पंकज कुमार पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक,  आशीष कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक, जितेन्द्र कुमार कनिष्ठ सहायक जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र एवं लाभार्थीगण मौजूद रहे।


No comments