चेकिंग के दौरान थाना बलुआ पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश घायल/गिरफ्तार
सन्त कबीर नगर एटीएम/बैंक आदि में गैस कटर का प्रयोग कर चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों का लोकेशन जनपद में होने की प्राप्त अभिसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को सतर्कता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में थाना बलुआ पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान ट्रक सवार लोगों द्वारा टेढकी पुलिया के पास पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें दरोगा अभिनव गुप्ता के बाएं हाथ में गोली लग गई पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ जिसके पैर में गोली लगी तथा एक अन्य अंधेरे में भाग गया । घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाया गया जहां वह इलाजरत है पूछताछ में उसने अपना नाम अय्यूब खान निवासी जिला अलवर (राजस्थान) का बताया। ट्रक में एक स्कार्पियो गाड़ी एवं विभिन्न अलग-अलग फर्जी नम्बर प्लेट एवं गैस कटर, सिलेंडर आदि विभिन्न उपकरण बरामद हुए हैं। ये गाड़ी को ट्रक में छुपा कर लाते हैं फिर गाड़ी को ट्रक से उतारकर बैंक/एटीएम को गैस कटर से काट वहां चोरी कर उस गाड़ी से जाते हैं पुनः गाडी को ट्रक में ही लादकर निकल जाते जिससे गाड़ी के आने व जाने का पता किसी को न चल सके। गिरफ्तार बदमाश अभी इलाजरत है जिससे विस्तृत पूछताछ किया जाना बाकी। फरार उसके साथी सहित अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने सहित उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल की तरफ बधाई एवं शुभकामनाएं सहित 15 हजार रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।
Post a Comment