ए0आई0एम0आई0एम की महिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर, ऑल इंडिया मस्जिद ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की महिला विंग की अध्यक्ष शाहाना परवीन नियाजी ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा महिला विंग के अध्यक्ष ने कहा कि
कि पिछले दिनों पैगम्बर इस्लाम पर जो आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की गई है इससे सभी मुस्लिमों को तकलीफ पहुंची है और वैश्विक स्तर पर भी इसके कारण देश की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है। इस देश में ऐसे
जघन्य अपराध करने वालों को पार्टी से निलम्बित करना ही पर्याप्त नही है और ऐसे कुकृत्य करने वालों पर कठोर दण्ड दिया जाये। ताकि इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाये और ऐसा कानून बनाया जाये जिसमें किसी भी धर्म के अपमान को निन्दनीय अपराध घोषित करता हो। ताकि उस पर तत्काल और उचित कानूनी कार्यवाही हो सके।
और गुस्ताखे रसूल के विरोध में जगह जगह शान्तिपूर्वक प्रदर्शन हो रहा है जिसमें कुछ जहरीली मानसिकता के लोगों द्वारा एक तरफा और भेदभाव पूर्ण कार्यवाही की जा रही है जो बेहद अफसोसनाक व निन्दनीय है।
ज्ञापन के दौरान शहरोज़, अफसाना रुखसाना नज़मा नाजिया रूबी अल्पना हेमलता इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment