बिल्हौर घाटमपुर के पत्रावलियों की शीघ्र नगर वापसी हेतु किया गजट सम्मान
कानपुर, बार एसोसिएशन हाल में गजट दिवस के अवसर पर बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति ने किया गजट सम्मान गजट सम्मान समारोह में बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि कानपुर नगर की तहसीलों बिल्हौर एवं घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वर्ष 2013 में माती कानपुर देहात भेज दिया गया था जिसकी नगर वापसी हेतु निरंतर 6 वर्षों तक चले संघर्ष पर महामहिम राज्यपाल ने 14 जून 2019 को गजट जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया।गजट जारी हुए 3 वर्ष हो गए हैं किंतु अभी तक उसका क्रियान्वयन नहीं हुआ। आज गजट दिवस के अवसर पर मिष्ठान वितरण करते हुए हम लोगो ने गजट का सम्मान कर प्रदेश सरकार से मांग की हैं कि तत्काल गजट का क्रियान्वयन कराएं और बिल्हौर घाटमपुर की पत्रावलियों को वापस नगर भिजवाए ।जिससे बिल्हौर एवं घाटमपुर के वादकारियों और हम अधिवक्ताओं को प्रतिदिन हो रही कठिनाइयों से मुक्ति मिल सके । हमें विश्वास है कि अब न्याय चला जनता के द्वार का सपना साकार होगा और शीघ्र ही दोनों तहसीलों की पत्रावलिया वापस नगर आ जाएंगी।प्रमुख रूप से अनूप शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन श्रीकांत दुबे एस के सचान सी के सर्राफ काली शंकर मिश्रा पी के चतुर्वेदी संजीव कपूर विनोद मिश्रा शिवम गंगवार अंकुर गोयल दीपा जयसवाल नरेश मिश्रा विजय बक्शी अशोक शर्मा शैलू गुप्ता टीटू वर्मा लखन लाल इंद्रेश मिश्रा प्रियम जोशी आदि रहे।
Post a Comment