अखिल भारती कवि सम्मेलन मुशायरा मीडिया सम्मान समारोह में मुख्य मंच से कृष्ण भजन गाकर श्रीमती श्रेया प्रजापति ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध, जिले के 10 से15 दर्जन मीडिया कर्मियों को किया गया सम्मानित
संत कबीर नगर बीते दिवस रिलैक्सो डोम शेयर कंपनी के आयोजन में जूनियर हाई स्कूल सेमरियावां के प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मुशायरा वह मीडिया सम्मान समारोह में जनपद के जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज समेत प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो प्रभारियों तथा बेस्ट पत्रकारों को कंपनी के डायरेक्टर अब्दुल्लाह खान द्वारा अंग वस्त्र तथा में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कवि सम्मेलन वह मुशायरा स्थल पर मुख्य अतिथि राजेश कुमार प्रजापति सीडीओ बस्ती द्वारा तथा कबीर मठ मगर के महंथ बाबा विचार दास जी के हाथों फीट फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कवि व शायरों द्वारा कविता तथा शायर के माध्यम से खचाखच भरे पंडाल में सारी रात लोगों द्वारा कवियों और शायरों की शायरी सुनते रहे दर्शकों के द्वारा बाय बाय और तालियों की गड़गड़ाहट से उजियार की धरती सेमरियावां पूरी रात गुंजायमान रहे बीच-बीच में लोगों द्वारा कवियों एवं शायरों के हौसलों को बुलंद करते हुए वाहवाही देते रहे बताते चलें कि कार्यक्रम का संचालन पत्रकार कभी शायद तथा पवन सभा के नाम से जाने जाने वाले राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी पवन श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य मंच पर 16 कवियों तथा शायरों की टीम द्वारा अपनी अपनी कविता बस शायरी के माध्यम से सारी रात वाहवाही लूटते रहे , कार्यक्रम की शुभारंभ श्रीमती श्रेया प्रजापति धर्मपत्नी राजेश कुमार प्रजापति सीडीओ बस्ती के द्वारा कृष्ण भजन गाकर लोगों को कृष्ण भक्ति की तरफ मुखातिब करते हुए पंडाल दीर्घा में बैठे हुए
लोगों से वाहवाही लूटते हुए मुख्य मंच का नजारा ही अध्यात्म मय हो गया कार्यक्रम के मुख्य मंच से जनपद के जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सूचना विभाग के प्रचार सहायक अनिल कुमार सिंह तथा लेखाकार रत्नेश चौधरी व वरिष्ठ पत्रकार केके मिश्रा आज के साथ साथ जनपद के चौथे स्तंभ माने जाने वाले 165 लोगों को जिनमें प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बेस्ट रिपोर्टर तथा ब्यूरो प्रभारियों को मैं मेमोनटो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कवि कलीम कैसर भोला नाथ त्रिपाठी ताराचंद तन्हा नुसरत अतीक डॉक्टर एसएन श्रीवास्तव डॉक्टर अजीत इलाहाबादी निशा सिद्धार्थनगरी अंबर बस्तवी समेत दूरदराज से आए हुए कवि और शायर मौजूद रहे,
Post a Comment