जांच किसी की रिपोर्ट किसी की लगा रूरा पुलिस मुख्यमंत्री व अधिकारियों को भ्रमित कर नियमों की उड़ा रही धज्जियां- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जांच किसी की रिपोर्ट किसी की लगा रूरा पुलिस मुख्यमंत्री व अधिकारियों को भ्रमित कर नियमों की उड़ा रही धज्जियां- शिवमंगल सिंह

 


कानपुर उत्तर प्रदेश पुलिस ललितपुर, चंदौली जैसी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर जहां पुलिस विभाग को शर्मसार कर रही है, वही सरकार की भी फजीहत करा रही है। इसी क्रम में कानपुर देहात के रूरा थाने में तैनात दरोगा अजय राज शर्मा से पिछले एक साल से भी अधिक समय से प्रताड़ित कानपुर देहात के ग्राम हंसपुर सुमेरपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात निवासी बंजारा समाज की महिला कीर्ति देवी ने गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय एवं समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु 2011 से संघर्षरत ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग से गुहार लगाते हुए कहा कि वह ग्राम- हंसपुर, सुमेरपुर, थाना- रूरा, जनपद- कानपुर देहात उत्तर प्रदेश की निवासिनी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा रूरा में बैंक मित्र के रुप में पिछले 3 वर्ष से कार्य कर रही हैं। जहां हमें प्रतिवर्ष चरित्र प्रमाण पत्र बैंक को देना पड़ता है, जिसके तहत जब हमने मार्च 2021 में चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन किया तो थाना रूरा में तैनात दरोगा अजय राज शर्मा ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर हमारे पति से ₹2000/- मांगे जब हमारे पति ने ₹2000 देने में असमर्थता जाहिर की तो दरोगा अजय राज शर्मा भड़क गए और उन्होंने कहा कि अब तुम्हारी पत्नी के चरित्र प्रमाण पत्र को मैं पत्नी का चरित्र चेक करके ही रिपोर्ट लगाऊंगा, जिसके लिए तुम अपनी पत्नी को रात में मेरे यहां लेकर आइए, हम उस कली के चरित्र को चेक करेंगे, जिसका जब हमने व हमारे पति रिंकू सिंह ने विरोध किया तो दरोगा अजय राज शर्मा ने अपनी प्रतिष्ठा एवं हट मानकर हमें हर हालत में अपनी शर्त मनवाने के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित किया, यहां तक की वह स्वयं हमारे क्षेत्र के हलका इंचार्ज बने और चुनाव के दौरान एक छोटे से विवाद में हमारे पति रिंकू सिंह पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसके बाद दरोगा अजय राज शर्मा ने मुझे यह कहकर ब्लैकमेल करना शुरू किया कि अब आपके पति को हम हिस्ट्रीशीटर बना देंगे यदि आप अपने पति को हिस्ट्रीशीटर बनने से बचना चाहते हैं, तो हमारी मांग व शर्तें पूरा करें, जिसके तहत उन्होंने लाखों रुपए हमसे लिए व हमारे साथ गलत इरादे से कई बार छेड़छाड़ की। जिसकी शिकायत जब हमने  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से की तो थाना रूरा पुलिस ने दरोगा अजय राज शर्मा के कहने व दबाव में हमारी जांचों में हमारे पति की जगह की जगह अन्य के नाम व रिकॉर्ड को दिखाकर सभी जांचों को ना ही प्रभावित किया बल्कि पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया।

    उसके बाद हम व हमारे पति एवं परिवार बहुत ही ज्यादा भयभीत व सशंकित हो आखिर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के कहने पर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र को संबोधित आखरी गुहार वाला पत्र ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग को भी दिया व  ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग कार्यालय पहुंच ऑपरेशन विजय प्रमुख एवं ऑपरेशन विजय राष्ट्रीय महासचिव को अपनी आपबीती सुनाई, जिसे ऑपरेशन विजय प्रमुख ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार, जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई को पत्र लिखकर अपने स्तर से जांच करा कर आरोपी दरोगा पर कार्रवाई एवं हमें न्याय दिलाने की मांग करते हुए थाना रूरा पुलिस द्वारा हमारे शिकायती पत्र पर मुख्यमंत्री महोदय एवं अन्य सीनियर अधिकारियों द्वारा दिए गए जांच के आदेशों पर दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट लगाने की भी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की। जिसकी जानकारी स्वयं पीड़ित कीर्ति देवी द्वारा ऑपरेशन विजय कार्यालय में मीडिया एवं ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों को दी गई।

    साथ ही पीड़ित कीर्ति देवी की गुहार पर उठाए कदम की जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा थाना रूरा में तैनात दरोगा अजय राज शर्मा पर लगाए गए आरोप बहुत ही गंभीर हैं, जिनकी जांच उच्च स्तर से हुए बिना पीड़ित परिवार को न्याय एवं दोषियों को सजा मिलना संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि रूरा पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के शिकायती पत्रों पर मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए जांच के आदेशों में दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट लगाना सरकार की योजनाओं एवं ऑनलाइन शिकायत प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाना है, जिसे ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने बहुत ही गंभीरता से लिया है, और रूरा पुलिस की इस समाज विरोधी कार्रवाई से माननीय मुख्यमंत्री महोदय सहित सभी वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन विजय का न्याय प्रकोष्ठ पूरी तत्परता के साथ काम करेगा।


No comments