विनियमितीकरण की मांग को लेकर सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों ने किया जल सत्याग्रह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विनियमितीकरण की मांग को लेकर सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों ने किया जल सत्याग्रह

 प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने लिया जल समाधि, पुलिस ने जबरिया गंगा जी से बाहर निकलॎा 



 कानपुर,राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन लम्बे समय से शासनादेश व परिषदादेश के अनुपालन में विनियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे सीजनल संग्रह अमीन व  अनुसेवकों ने आज जल सत्याग्रह व जल समाधि का कार्यक्रम सरसैया घाट पर किया| लेकिन पुलिस ने बल पुर्वक सत्याग्रहीयों को गंगा जी से एक घण्टे बाद बाहर निकाल दिया|

इसके बाद जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से वार्ता हुई जिसमें चयन समिति की बैठक 8 जून को बुलाकर सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों के विनियमितिकरण की कार्यवाही की जायेगी| प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता के बाद हुए समझौते के तहत आंदोलन को स्थगित कर दिया गया| सीजनल संग्रह अमीन व  अनुसेवकों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया|  वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से  विनियमितीकरण के लिए संघर्ष कर रहे हैं|  लेकिन प्रशासन के अधिकारीयों की हठधर्मिता के कारण विनियमितिकरण नही हो पा रहा है|

आज के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,  कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रवीण वाजपेई, संजय श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, शैलन्दर त्रिवेदी, राजेश मिश्रा, राजेंद्र सिंह, सहीम अहमद, गोविंद कुमार आदि उपस्थित थे|


No comments