देश में नफरत फैलाने वाले को जेल भेजो : इखलाक अहमद डेविड - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

देश में नफरत फैलाने वाले को जेल भेजो : इखलाक अहमद डेविड

 


कानपुर , गरीब नवाज़ के दरबार को मंदिर बताकर देश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार पर अभी तक कार्यवाही न होने से नाराज़ मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से उसे जेल भेजने व देश के गृहमंत्री से संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर अपने गुस्से का इज़हार किया।

खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज के बाहर ग्रुप के पदाधिकारी पहुंचे उनमें गरीब नवाज़ के दरबार को मंदिर बताने उसका भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से सर्वे कराने की मांग करने वाले राजवर्धन व उसके संगठन के खिलाफ गुस्सा था उसने करोड़ो भारतीयों की गरीब नवाज़ व उनके दरबार में आस्था को ठेस पहुंचाई है ग्रुप के लोग हाथ़ में तख्तियां लिये थे जिनमें राजवर्धन परमार को जेल भेजों, दिल्ली सरकार आस्था को ठेस पहुंचाने वाले पर कार्यवाही करो, देश में आग लगाने, दंगा कराने की साजिश रचने वाले होश में आओ, नफरत फैलाना बंद करो, ख्वाजा का भारत ज़िन्दाबाद, राजवर्धन मुर्दाबाद, हिंदू मुस्लिम एकता का दरबार ज़िन्दाबाद, गृहमंत्री कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले संगठन पर प्रतिबंध लगाओं आदि नारे लिखे थे और वो जोरदार नारेबाजी कर अपने गुस्से का इज़हार कर रहे थे।

ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा अंतरराष्ट्रीय ख्यति प्राप्त दरगाह जहा पूरी दुनियां के सैकड़ो देशो के राष्ट्राध्यक्ष/प्रधानमंत्री गरीब नवाज़ के दरबार में अपनी आस्था प्रकट करते हुए स्वंय या प्रतिनिधियों से चादर भेजते है हमारे देश के प्रधानमंत्री हर साल गरीब नवाज़ दरबार में चादर भेजते है उन सबकी भावना पर भी यह कटाक्ष है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जा सकता राजवर्धन परमार को बिना कोई देरी करे जेल में डाल देना चाहिए सूफियों ने सदैव प्रेम सद्भाव एकता की शिक्षा दी देश को जोड़ने के लिए कार्य किये उनके दरबार को निशाना बनाने वाले पर कार्यवाही न करना सरकारों की विफलताओं का नतीजा है उस को जेल नही भेजा गया तो शांतिपूर्ण प्रदर्शन उग्र भी हो सकता है। दिल्ली सरकार कानून व्यवस्था बिगड़ने का इंतज़ार कर रही है ? राजवर्धन घूम-घूमकर मीडिया में इंटरव्यू देकर गरीब नवाज़ दरबार को मंदिर बताकर गरीब नवाज़ में आस्था रखने वाले करोड़ो भारतीयों को भड़का रहा है और दिल्ली पुलिस खामोशी से तमाशा देख रही है उस पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करे।

प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड, अमन चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, जमालुद्दीन, इशरत अली, गुफरान खान, तौफीक रेनू, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद आसिफ, हबीब आलम, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद युनुस खान, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नसीम, शमशुद्दीन खान, मोहम्मद आतिफ, अब्दुल रहमान, सैय्यद फरहान, इम्तियाज अली, एजाज़ अहमद, साजिद खान, मोहम्मद जरताब, शमशाद खान, मुज्जमिल खान, मोहम्मद सलमान आदि लोग मौजूद थे।


No comments