विश्व तंबाकू निषेध दिवस के परिप्रेक्ष्य में ज्योति बाबा का भारत की जनता से आवाहन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के परिप्रेक्ष्य में ज्योति बाबा का भारत की जनता से आवाहन


तंबाकू उत्पादों का सेवन बर्बाद करे यौवन...ज्योति बाबा



 
 तंबाकू से नाता तोड़ो स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो...ज्योति बाबा 

कानपुर l जहां एक और सिगरेट के उत्पादन हेतु लगभग दुनिया में 60 करोड़ पेड़ काट दिए जाते हैं तथा 22 अरब लीटर पानी बर्बाद कर दिया जाता है वहीं दूसरी ओर धूम्रपान से 84 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होती है तंबाकू खाने वाले बार-बार जगह-जगह थूकते हैं जिससे कोरोना जैसे अन्य वायरस का प्रसार तीव्र हो जाता है और अकेले रेलवे को प्रतिवर्ष ₹12500 पान मसाले तंबाकू की पीक सफाई में खर्च करने पड़ते हैं जाहिर है तंबाकू से ना सिर्फ कैंसर के रोगी बहुतायत में मिल रहे हैं बल्कि उनकी उनका महंगा इलाज सबके बस की बात नहीं रह गई है इसीलिए तंबाकू को जीवन से निकालकर योग में जीवन की राह अपनाएं और दिखाएं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस के परिप्रेक्ष्य में आयोजित वेबीनार शीर्षक क्या भारत के नौजवानों को तंबाकू मुक्त बनाना जरूरी है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि गांवों में महिलाओं के बीच तंबाकू निकोटिन युक्त गुल मंजन के प्रयोग के साथ बीड़ी का प्रचलन काफी बढ़ चुका है जबकि गांवों में हरियाली घटने व अस्पतालों के ना के बराबर होने के चलते उनका इलाज कठिनतम हो चुका है  इसमें मुख् फेफड़े प्रोस्टेट और पेट का कैंसर प्रमुख है अंत में ज्योति बाबा ने सभी को ऑनलाइन तंबाकू मुक्त जीवन यापन करने का संकल्प कराने के साथ उपाय भी बताएं अन्य प्रमुख फतेहपुर से अंजू सिंह आगरा से भोला जैन झांसी से विनोद कुमार बहराइच से अंशु श्रीवास्तव इत्यादि थे

No comments