सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को प्रभारी चौकी कांटे द्वारा इलाज हेतु पहंचाया गया अस्पताल
संतकबीरनगर क्षभीम पुत्र रामअजय निवासी सुगापंखी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर अपने पत्नी व बच्चे के साथ भीटीरावत जनपद गोरखपुर से घर वापस आ रहे थे कि चौकी मगहर अन्तर्गत स्थित ग्राम सेमरा के पास नेशनल हाइवे पर अचानक नील गाय से टक्कर हो जाने के कारण गंभीररूप से घायल हो गये । सूचना मिलने पर प्रभारी चौकी मगहर बलराम पाण्डेय अपने हमराहियों सहित तत्काल पहुंचकर घायल व्यक्ति व उसके परिवार को ईलाज हेतु एम्बुलेंस 108 से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । पुलिस की इस सराहनीय कार्य की वहां उपस्थित लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
Post a Comment