इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन,विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं निः शुल्क प्रदान करेंगे - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन,विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं निः शुल्क प्रदान करेंगे

 


कानपुर,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आज  पत्रकार वार्ता का आयोजन आई ऍम ए के सेमिनार हॉल परेड कानपुर में किया गया। इस पत्रकार वार्ता को आई ऍम ए कानपुर के अध्यक्ष डॉ बृजेन्द्र शुक्ला, डॉ वी सी रस्तोगी, चेयरमेन कम्यूनिटी सब कमेटी, डॉ अर्चना भदौरिया, कोचेयरपर्सन, डॉ अलका शर्मा, संयोजक एवं डॉ देवाज्योति देवराय, सचिव आई ऍम ए कानपुर ने सम्बोधित किया।आई ऍम ए कानपुर के अध्यक्ष डॉ बृजेन्द्र शुक्ला ने आये हुए सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए बताया कि आई एम ए कानपुर की चेरिटेबल मल्टी स्पेसलिटी ओ पी डी जो गोल्डी मसाले के सौजन्य से निर्मित है जिसकी शुरुआत 1 जुलाई 2019 से हुयी थी, मगर कोविद 19 कि वजह से बेवधान आया और ये स्थगित हो गयी। आप को मालूम है कि कोविड 19 का प्रभाव कम हो गया है और अपना शहर कानपुर एक बेहतर स्थिति में है और जन मानस कि गतिविधियां सुचारू रूप से शुरू हो गयी है अतः ये ओ पी डी कल दिनांक 05अप्रैल से पुनः शूरु कि जा रही है जिसका संचालन साय 4 बजे से 6बजे तक रहेगा।आई ऍम ए कानपुर के कम्युनिटी सब कमेटी के चेयरमैन डॉ वी सी रस्तोगी ने बताया कि कल दिनांक 5 अप्रैल दिन मंगलवार को आई ऍम ए चेरिटेबल मल्टी स्पेसलिटी ओ पी डी मे साथ 4 बजे से 6 बजे के मध्य एक निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे निम्नलिखित विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं निः शुल्क प्रदान करेंगे।

विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ ए एस प्रसाद, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ 2 डॉ सविता रस्तोगी, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना भदौरिया, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ बृजेन्द्र शुक्ला, नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ,उपस्थित रहेंगे।


No comments