वित्तविहीन विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों के केंद्रव्यवस्थापको को हटाना उनके सम्मान व उनके विश्वास के साथ खिलवाड़:कुलदीप यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वित्तविहीन विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों के केंद्रव्यवस्थापको को हटाना उनके सम्मान व उनके विश्वास के साथ खिलवाड़:कुलदीप यादव


 कानपुर,समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव की अध्यक्षता में पंडित परमानंद स्कूल श्याम नगर कानपुर मैं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडे  के निर्देश पर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की संचालित हो रही है बोर्ड परीक्षा में वित्तविहीन विद्यालयो में नियुक्त केंद्र व्यवस्थापको को बिना किसी कारण बताएं उनको केंद्र व्यवस्थापक पद से हटाकर सह केन्द्रव्यवस्थापक बनाया गया जो कि गलत है  यादव ने विभाग के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा की पूरे प्रदेश में जिन वित्तविहीन शिक्षण संस्थानो एवं उनमें कार्यरत प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के हाथों प्रदेश की 80% शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी हो उनके सम्मान के खिलाफ और उन पर अविश्वास किया जाना अनुचित है समाजवादी शिक्षक सभा घोर निंदा करती है यादव ने कहा कि सरकार अपने दायित्यों व अपनी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त न कर बलिया में हुए पेपर लीक की घटना को लेकर इन वित्तविहीन विद्यालयों में जो नियुक्त केंद्र व्यवस्थापक हैं उन पर अविश्वास और उनके सम्मान के खिलाफ कार्य किया है श्री यादव ने मांग की कि सरकार अपने निर्णय को बदल कर जो केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा व्यवस्था को ईमानदारी से संचालित कर रहे थे उन केंद्र व्यवस्थापको को पुनः केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाए और उन पर जो अविश्वास जताया गया है उस अविश्वास को दूर किया जाए बैठक में प्रमुख रूप से समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव सुनील बाजपेई रमाकांत कटियार शशि बाजपेई अशोक त्रिपाठी जसजीत कौर ताराचंद वर्मा संजय तिवारी जीतेंद्र उत्तम रंजीत सिंह महेश बाबू चंद्रशेखर नीरजा मिश्रा धनीराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।

 

No comments