बड़ौदा यूपी बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नहीं है कोई सुविधा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बड़ौदा यूपी बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नहीं है कोई सुविधा

 रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर



सेमरियावां(संतकबीरनगर) विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव दुधारा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी व मांग के बाद भी संबंधित जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। मामले को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष कायम है। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर खोले जाने का निर्देश जारी किया गया है लेकिन बड़ौदा यूपी बैंक शाखा दुधारा में अब तक अलग काउंटर की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण दिव्यांग व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिकों को लेने देन तथा अन्य बैंकिंग आवश्यक कार्यों के लिए दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। लाइन में घंटों खड़े रहने के लिए वरिष्ठ नागरिक मजबूर हैं। ग्रामीण हाजी उबैदुर्रहमान खां, मुहम्मद तव्वाब, शैदा हुसैन आदि ने बताया कि बैंक प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है। हालत यह है कि पासबुक प्रिंटर तक नहीं है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किए हैं।


No comments