हयात ज़फर हाशमी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यूपी में ईद की नमाज़ मे सुरक्षा बढ़ाने की मांग की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हयात ज़फर हाशमी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यूपी में ईद की नमाज़ मे सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

 


कानपुर आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी को पत्र लिखकर देश के विभिन्न प्रांतों मे विगत दिनों लगातार गठित हुई सम्प्रदायिक हिंसा को देखते हुए ईद उल फित्र की नमाज़ के मौके पर प्रदेश के सभी ईदगाहों और मिश्रित आबादी वाली मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज़्यादा बढ़ाने की मांग की है।हाशमी ने पत्र में लिखा है कि नफरत फैलाने और सम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने के उद्देश्य से असमाजिक तत्त्व कोई भी अप्रिय घटना अंजाम देकर शासन की कानून व्यवस्था की नितियों पर पानी फेर सकते हैं।लिहाजा सरकार ईद उल फित्र की नमाज़ों के समय प्रदेश भर की सभी ईदगाहों एंव मस्जिदों के पास सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद की जाए बड़ी ईदगाहों के मार्गों को परिवर्तित किया जाएगा नमाज़ के दौरान संद्घित व्यक्तियों पर कडी नजर रखी जाए तथा शक होने पर पूछताछ के लिए तुरंत पुलिस हिरासत में लिया जाए।ईदगाहों एंव मस्जिदों के आसपास किसी प्रकार का समूह जमा ना होने दिया जाए।

प्रदेश की सभी खुफ़िया एजेंसियों को निर्देशित किया जाए कि कोई भी अप्रिय घटनाओं का इनपुट मिलते ही शासन व जिला प्रशासन को अवगत कराकर सख्ती से निपटने के लिए तत्पर रहें ताकि प्रदेश में शांतिपूर्ण वातावरण में ईद उल फित्र का पर्व भी सम्पन्न कराया जा सके।



No comments