इस्लाम इन्सानियत मानवता और रहमतों का मज़हब है मौलाना मो.हाशिम अशरफी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इस्लाम इन्सानियत मानवता और रहमतों का मज़हब है मौलाना मो.हाशिम अशरफी

 


कानपुर,इस्लाम रहमतों और इन्सानियत और मानवता का मज़हब है | इस्लाम ने कोई जंग आक्रामकता  और खून बहाने के लिए नहीं लड़ी बल्कि अपने बचाव और ज़ुल्म के खात्मे के लिए बाजाब्ता पहली जंग 17 रमजान 2 हिजरी जुमा के दिन सुबह से मैदान ए बदर में हुई | जिस में कुल तादाद 313 थी और दुश्मनों की तादाद हजारों से जियादा थी उस के बावजूद अल्लाह के रसूल ने दुश्मनों के बच्चों ,बूढों ,औरतों पर हमला करने से मन फरमा दिया क्योंकि यह सब तुम्हारी जानों के लिए खतरा नहीं हैं |हमें भी चाहिए सुन्नते रसूल पर अमल करके अल्लाह व रसूल की रजा हासिल करें और मुल्क समेत पूरी दुनिया में अमनों अमान के लिए खुसूसी दुआ की गई |वाजेह हो कि हाफिज मो. नदीम अख़्तर  उस्ताद  मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इंग्लिश मीडियम स्कूल  गद्दियाना ने कुरान पाक का एक दौर मुकम्मल किया | इस से पूर्व महफ़िल का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से हाफ़िज़ मिन्हाजुद्दीन क़ादरी ने किया संचालन हाफ़िज़ मोहम्मद अरशद अशरफी इमाम मस्जिद हसन हुसैन सनीगवां कालोनी ने किया कारी मोहमद अहमद, हाफ़िज़ मनसब,मौलाना नवाज़ अहमद ने नातें पढ़ीं अवसर पर प्रमुख रूप से हाजी मोहम्मद वसी,मौलाना मोहम्मद क़ासिम अशरफी,इदरीस खान,मोहम्मद ज़ीशान, शहज़ादे आलम, शहज़ाद उर्फ राजू,मास्टर अनवार सिद्दीक़ी,मोहम्मद आलम, अनसार,आरिफ,मोहम्मद अतीक,शानू भाई,शकील अहमद,अमीर हसन,अहमद भाई, सलमान  आदि उपस्थित थे


No comments