युवा अधिवक्ताओ के अनुदान वितरण की शुरुआत करने के लिए राज्य विधिज्ञ परिषद को बधाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

युवा अधिवक्ताओ के अनुदान वितरण की शुरुआत करने के लिए राज्य विधिज्ञ परिषद को बधाई

 


कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति कानपुर ने नवागंतुक अधिवक्ताओं को मिलने वाले अनुदान के वितरण की शुरुआत करने के लिए राज्य विधिज्ञ परिषद को दी बधाई।

इस अवसर पर बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवींद्र शर्मा ने बताया कि 28 वर्ष तक पंजीकृत कराने वाले नवागंतुक अधिवक्ताओं को अनुदान राशि मिलनी है अभी जो वितरण की शुरुआत हो रही है इसमे उन नवागंतुक अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है जिन्होंने 9 मार्च 2018 से पहले अधिवक्ता के रूप में अपना पंजीकरण कराया है और 9 मार्च 2018 से 9 मार्च 2019 के मध्य ए आई बी ई की परीक्षा पास की और उनकी उम्र 9 मार्च 2019 को 28 वर्ष या उससे कम है वह इस आवेदन को भर अपना अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र , सी ओ पी प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की छाया प्रतियां , एक कैंसिल चेक फार्म के साथ संलग्न कर बार काउंसिल सदस्य से अनुमोदित करा सचिव राज्य विधिज्ञ परिषद को भेजें ।उन्हें  मिलने वाली अनुदान राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी । अनुदान राशि के वितरण की शुरुआत करने के लिए हम राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश को बधाई देते हैं। 

हमें आशा है कि अब शीघ्र ही वर्ष 2020, 2021और 2022 के नवागंतुक अधिवक्ताओं को भी मिलने वाली अनुदान राशि का वितरण शुरू हो जाएगा। नवागंतुक अधिवक्ता अनुदान अवमुक्त फार्म समिति के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।प्रमुख रूप से बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसो सर्वेश त्रिपाठी सचिव अधिवक्ता वेलफेयर फाउंडेशन गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसो  एस के सचान संजय मिश्रा आयुष शुक्ला विजेंद्र डोडियाल आशीष कुमार अंकित शर्मा जयंत जयसवाल संजीव कपूर अंकुर गोयल शिवम् गंगवार प्रियम जोशी शाहिद जमाल आदि रहे!


No comments